मेरी दिनचर्या (रोहित कुमार) आज दिनांक 22-12-2020
मेरा नाम रोहित यादव है मैं उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले का रहने वाला हूं और इस समय मैं उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवारत हूँ। मेरी नियुक्ति 05 दिसम्बर 2019 को फतेहपुर जिले में हुई। मेरा प्रशिक्षण 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में हुई। 30 जुलाई 2020 को हम उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अभिन्न अंग बन गए। कुछ समय पश्चात हमारा व्यावहारिक प्रशिक्षण हुआ जोकि बनारस और सोनभद्र में सम्पन्न हुआ।
ब्लॉगर तो बहुत पहले से मैं चला रहा था लेकिन आज मैंने सोचा कि आज से मैं भी अपने जीवन की घटनाओं के बारे में लिखा करूँगा और अपने दोस्तों के साथ शेयर किया करूँगा।
आज वैसे ही जैसे हमे प्रशिक्षण में सिखलाया गया था। सुबह 4 बजे जगना और कुछ समय पश्चात टॉयलेट जाना और इसके बाद दाढ़ी सेव करना ब्रश करना और नहा धोके तैयार हो जाना। वैसे ही हमने किया।
सुबह के 6 बजे थे हमारे मेजर साहब द्वारा सीटी लगाई गई । और सभी साथी जो हमारे साथ गणना में जाते है वो सभी आकर गणना मैदान में फालिन हो गए। और हमारी गड़ना सम्पन हुई। इसके बाद हम सभी लोग अपनी लखनऊ जेल के लिये रवाना हो गये।
-----------------------------------------------------------------------
By- English.
My name is Rohit Yadav I am a resident of Banda district of Uttar Pradesh and I am currently serving in Uttar Pradesh Police. I was appointed on 05 December 2019 in Fatehpur district. I was trained in 10th Corps PAC Barabanki. On 30 July 2020 we became an integral part of the Uttar Pradesh Police. After some time we had practical training which took place in Benaras and Sonbhadra.
I have been running a blogger since long ago but today I thought that from today I too will write about the events of my life and share it with my friends.
Today, just like we were taught in training. Wake up at 4 in the morning and after some time go to the toilet and after that save the beard, brush and take a bath and get ready. That's the way we did it.
It was 6 o'clock in the morning whistle blows by our Major Sahab. And all the companions who go with us to the calculation all came and fell into the counting ground. And we were done. After this, all of us left for our Lucknow jail.
Comments
Post a Comment