Posts

Showing posts from December, 2020

मेरी दिनचर्या (रोहित कुमार) आज दिनांक 22-12-2020

Image
 मेरा नाम रोहित यादव है मैं उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले का रहने वाला हूं और इस समय मैं उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवारत हूँ। मेरी नियुक्ति 05 दिसम्बर 2019 को फतेहपुर जिले में हुई। मेरा प्रशिक्षण 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में हुई। 30 जुलाई 2020 को हम उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अभिन्न अंग बन गए। कुछ समय पश्चात हमारा व्यावहारिक प्रशिक्षण हुआ जोकि बनारस और सोनभद्र में सम्पन्न हुआ।   ब्लॉगर तो बहुत पहले से मैं चला रहा था लेकिन आज मैंने सोचा कि आज से मैं भी अपने जीवन की घटनाओं के बारे में लिखा करूँगा और अपने दोस्तों के साथ शेयर किया करूँगा। आज वैसे ही जैसे हमे प्रशिक्षण में सिखलाया गया था। सुबह 4 बजे जगना और कुछ समय पश्चात टॉयलेट जाना और इसके बाद दाढ़ी सेव करना ब्रश करना और नहा धोके तैयार हो जाना। वैसे ही हमने किया।  सुबह के 6 बजे थे हमारे मेजर साहब द्वारा सीटी लगाई गई । और सभी साथी जो हमारे साथ गणना में जाते है वो सभी आकर गणना मैदान में फालिन हो गए। और हमारी गड़ना सम्पन हुई। इसके बाद हम सभी लोग अपनी लखनऊ जेल के लिये रवाना हो गये।               ...